झारखंड : बिहार क्लब, कचहरी रोड, रांची में WAMS इवेंट के बैनर तले प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. WAMS इवेंट के डायरेक्टर वसीम अली ने जानकारी दी कि WAMS INSTITUTE की मॉडल्स झारखंड का नाम नेशनल व इंटरनेशनल पेजेंट्स में रोशन कर रहे हैं.
तनु राजपूत ने सिंगापुर में हुए ‘मिस ग्लोबल यूनिवर्स 2019’ में मिस ग्लोबल यूनिवर्स मिलिनियम का ताज अपने नाम कर राज्य का नाम रौशन किया है. इसके साथ ही समर्पणा सिंह ने ‘मिस वर्ल्ड टुरिज़्म’ का खिताब भी अपने नाम किया है और जल्द ही वो इंटरनेशनल पेजेंट ‘मिस टुरिज़्म’ के लिए भी रवाना होंगी. इसके साथ ही मधुलिका पाठक ने मिसेज इंडिया IMP फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम किया है और जल्द ही वो इंटरनेशनल पेजेंट मिसेस वर्ल्ड वाइड में हिस्सा लेंगी.
मिस एंड मिस्टर चार्मिंग फेस 2019 का फिनाले WAMS इवेंट के बैनर तले 28.07.19 को रांची में कराया गया था. जिसमें ऋषभ कुमार को मिस्टर चार्मिंग फेस और सिमरन बरनवाल को मिस चार्मिंग फेस का खिताब दिया गया था. इसी कड़ी में ऋषभ चौबे और नूपुर ठाकुरी फर्स्ट रहें, निलेश स्वरूप और पूजा गुप्ता सेकेंड, तौफीक और उर्वी मल्होत्रा थर्डं, राज़ी और ऐशानी फोर्थ रनर-अप रहें. सारे विनर अक्टूबर में नेशनल के लिए जाएंगे.
इस मौके पर पंकज कुमार, पिया बर्मन, डॉ शीला, आक़िब, विक्की, वंदना, शिवांगी, विक्रम, आयूष और नितीश उपस्थित रहें.