जॉर्जटाउन (गयाना) : भारतीय कप्तान विराट कोहली बारिश के कारण रद्द हुए वेस्टइंडीज के साथ खेले जाने वाले पहले वनडे मैच के बाद काफी निराश नजर आए. भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच गुरुवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया. पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया.
कोहली ने मैच के बाद कहा, “ये शायद क्रिकेट का सबसे खराब हिस्सा है. ऐसे बारिश से बीच-बीच में खेल रुकना बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है या तो पूरी तरह बारिश हो जाए या फिर पूरा खेल खेला जाए. जितनी बार खेल ऐसे रोककर शुरू किया जाता है, उतनी बार आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि कहीं खिलाड़ी चोटिल ना हो जाए.”
Also Read This:-रांची में WAMS इवेंट के बैनर तले आयोजन किया गया प्रेस कांफ्रेंस
तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह पहला मैच था, जो 13 ओवर ही चल सका और भारी बारिश की भेंट चढ़ गया. मैच में तीन बार बारिश ने खलल डाला और फिर मैच को आखिरकार रद्द ही करना पड़ा.
कप्तान ने कहा, “वेस्टइंडीज की कुछ पिचें आपको अच्छे से टेस्ट करेंगी. कुछ पिचों पर अच्छा पेस और उछाल होगा और कुछ धीमी होंगी आपको धैर्य से काम लेना होगा.”