रांची: रांची के रातू थाना क्षेत्र के लहना स्थित एक तालाब में डूबने से एक लड़के की मृत्यु हो गई. बताया गया है कि रातू एतवार बाजार का रहनेवाला धीरज कुमार अपने चार साथियों के साथ नहाने के लिए कांटू लहना स्थित तालाब में गए थे.
नहाने के क्रम में तालाब में धीरज डूब गया. काफी देर खोजने के बाद बेलांगी स्थित मादी मेमोरियल अस्पताल में ले गए. जहां डॉ ने मृत घोषित कर दिया. रातू थाना प्रभारी द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.