पाकुड़: राजमहल लोकसभा के लोकप्रिय युवा सांसद विजय कुमार हांसदा के अथक प्रयास से पाकुड़ में फेज 3 के तहत नया मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाएगी. इस मेडिकल कॉलेज को वर्तमान में मौजूद जिला अस्पताल में जोड़ा जाएगा.
सांसद विजय हांसदा ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का प्रस्ताव तैयार कराकर केन्द्र सरकार को भेजने का आग्रह किया था. राज्य सरकार द्वारा उक्त प्रस्ताव भेजे जाने के बाद इसकी स्वीकृति मिली. सांसद ने इसके लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी व पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ हर्षवर्धन को पत्र लिखकर पाकुड़ में मेडिकल कालेज की स्थापना हेतु आग्रह किया था.
उन्होंने मंत्री को बताया कि पाकुड़ आदिवासी बहुल इलाका है. यह क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में बहुत ही पिछड़ा है. स्थानीय नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं में परेशानी होती है. यहां के लोगों को इलाज के लिए बहुत दूर सफर करना पड़ता है. सांसद विजय हांसदा ने मंत्री से आग्रह किया कि पाकुड़ जिला में मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल की स्थापना की जाए, ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सके. सांसद द्वारा लिखे पत्र के आलोक में मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सांसद हांसदा को पत्र लिखकर बताया कि वर्तमान में मौजूद जिला अस्पताल में जोड़कर नया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की स्थापना की जाएगी. राज्य सरकार से प्रस्ताव आने के बाद इसका विस्तार फेज 3 के तहत कर जल्द ही केबिनेट की स्वीकृति दी जाएगी. इसके साथ ही क्षेत्र के लोगों की एक मांग पूरी हो गई.