रांची: झारखंड कांग्रेस में जारी अंतर्कलह के बीच झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. कांग्रेस के ये प्रथम नेता है जिन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है, बाकी जितने भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हटाए गए है. इस संबंध में उन्होंने राहुल गांधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा दिया है. डॉ अजय ने पत्र में लिखा है कि उन्होंने पार्टी के हित में ईमानदारी पूर्वक काम किया है, मगर कुछ लोगों के निजी स्वार्थ के कारण पार्टी की छवि धुमिल हो रही है. पार्टी में अंतर्कलह चरम पर है. इस स्थिति में मैं पार्टी को आगे अपनी सेवा नहीं दे सकता.
लेटर में उन्होंने सुबोधकांत सहाय, प्रदीप बलमुचू, रामेश्वर उरांव समेत कई लोगों का नाम लेते हुये उन पर राजनीतिक पदों को हथियाने का आरोप लगाया है. उन्होंने पार्टी के कुछ कार्यकर्ता पर पार्टी हित में काम न करके कुछ नेताओं के लिए काम करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि सोनिया गांधी, एके एंटनी, गुलाम नबी आजाद, मल्ल्किार्जुन खड़गे, अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल, अधीर रंजन चौधरी, रतनजीत प्रतप नारायण सिंह, रणदीप सुरजेवाला और राहुल गांधी के कार्यालय में भेजा है.