रांची
रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल से रघुवर दास ने पेंशन योजना शीघ्र लागू करने की बात कहीं. इनकी पहल पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी झारखंड पत्रकार पेंशन नियमावली पर सुझाव पत्र सौंपने के लिए मुलाकात की गयी थी. प्रेस क्लब का उद्घाटन 22 सितंबर 2017 को रघुवर दास ने पत्रकारों के लिए पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की थी.
Also Read This:- खूंटी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भाकपा माओवादी के 4 नक्सलीओं को किया गिरफ्तार
पत्रकार पेंशन नियमावली का गठन कर जारी किया गया था, इस पर पत्रकारों से 10 अगस्त तक सुझाव आमंत्रित किये गए थे. रांची प्रेस क्लब ने इस संदर्भ में पत्रकारों की बैठक कर प्राप्त सुझावों को ई-मेल पर प्रेषित किया, फिर सुझाव पत्र रघुवर दास को सौंपा.
रांची प्रेस क्लब ने बदलाव का सुझाव दिया है. अब मासिक पेंशन 6 हज़ार की जगह 15 हज़ार करने, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में अवधि 10 वर्ष के बजाय 5 वर्ष करने और पेंशन की अहर्ता 20 वर्ष के बजाय 15 वर्ष करने के संशोधन शामिल है.
मुख्यमंत्री से मिले पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल में रांची प्रेस क्लब के महासचिव शम्भूनाथ चौधरी, कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह, शफीक अंसारी, अशोक कुमार, प्रमोद झा, मिथिलेश झा, श्याम किशोर चौबे, सीनियर फ़ोटो जर्नलिस्ट दिवाकर प्रसाद सहित शामिल थे.