अनुच्छेद 370 समाप्त होने पर पाकिस्तान की बौखलाहट दिखी और समझौता एक्सप्रेस को बाघा बॉडर पर रोक कर मुसाफिरों को मुसीबत में डाल दिया उसके साथ ही ना-पाक हरकत करते हुये पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. यनि कट्टरपंथियो के हाथों खिलौनों बने वहाँ के पीएम इमरान को राह नही सूझ रहा है इधर भारत मे भी पाक के इस तरह के कदम पर लोग आक्रोशित है.
पाकिस्तान के नेताओं ने धमकी कि एक भी भारतीय फिल्म का प्रदर्शन पाकिस्तान के सिनेमाघर में नहीं होने देने के जबाब में महाराष्ट्र सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त फिल्मसिटी के उपाध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने भी भारतीय फिल्म निर्माताओं से गुजारिश कर दी है कि पाकिस्तान के किसी भी कलाकार को भारतीय फिल्मों में एक्टिंग या गाने या किसी भी तरह का कोई काम करने का मौका ना देने का आह्वान कर दिया है और जल्द ही इसकी रंगत भी दिखेगी और पाक के कलाकार काम के मोहताज हो सकते है और भारत लोग भी इन्हें सन्देह की दृष्टि से देखेंगे.