सपन कुमार आकाश,
सुरसंड (सीतामढ़ी): प्रखंड मुख्यालय के टीपीएस भवन में बुधवार को दिव्यांगजनों के साथ बिहार सरकार के राज्य आयुक्त (नि:शक्तता) डॉ शिवाजी कुमार के साथ हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार ने किया.
बिहार सरकार के आयुक्त नि:शक्तता डॉ शिवाजी कुमार ने बारी बारी से सभी संबंधित अधिकारियों से दिव्यांगों के लिए चल रहे लाभकारी योजनाओं का जायजा लिया. कोविड-19 के दौरान दिव्यांगजनों की सुरक्षा एवं संरक्षण तथा अगामी विधानसभा-2020 में दिव्यांगजनों को सुगम्य एवं समावेशी मतदान तथा मतदान प्रक्रिया में सहज भागदारी के लिए पदाधिकारियों को कहा.
बैठक के दौरान डॉ शिवाजी ने एमओ अरूण कुमार दिव्यांगजनों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए गुरूवार को संबधित कार्यालय में आवेदन स्वीकार करने को कहा. अंतोदय योजना के तहत दिव्यांग परिवार में 35 किलोग्राम अनाज दिया जाना है.
थानाध्यक्ष भोला कुमार सिंह को आदेश दिया की दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम के तहत दिव्यांगों को कोई भी अप्रिय शब्द से संबोधन करने पर 6 महीने की सजा है.
डॉ शिवाजी ने कहा कि दिव्यांग अपने कानूनी अधिकार का उपयोग जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं. प्रखण्ड स्तरीय दिव्यांगजनों का ह्वाट्सएप ग्रुप बनाकर सभी को जोड़ा जाए. और सभी का प्रत्येक महीने में एक बार पंचायत स्तरीय बैठक होना चाहिए जिसमें दिव्यांगजनों को पेंशन, राशन-किराशन आवास जैसे बिंदुओ पर चर्चा हो. आजादी के 74 साल बाद हमने एेसी सुख सुविधा दिलवाने में मदद किया है.
सीडीपीओ पुष्पा कुमारी कि अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गुरुवार को अनुमंडल स्तरीय बैठक में भाग लेने का आदेश जारी किया.
सीओ को आदेश दिया कि जिनको जिनको जमीन नहीं है उन्हें 5 डी० जमीन उपल्बध कराना है जिस पर आवास योजना के तहत लाभ दिलाया जा सके.
कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रणधीर कुमार को कहा कि सभी दिव्यांगजनों को 15 दिनों के भीतर पंचायत में जाकर रोजगार उपलब्ध कराएं. अन्यथा बेरोजगारी भत्ता का लाभ दिलाएँ. वनपोशक के रूप में भी उन्हें स्थान दें.
चिकित्सा पदाधिकारी शिवजी रजक को रेल्वे कंशेशन सर्टिफिकेट बनाने का आदेश दिया.
बीईओ शीला कुमारी के अनुपस्थिति पर स्पष्टीकरण मांगा. राज्य आयुक्त ने कहा कि प्रत्येक दिव्यांग छात्रों को 5 हजार रूपये की छात्रवृत्ति मिलती है.
सीडीपीओ द्वारा परवरिश योजना जैसे अन्य योजनाओं का लाभ दिलाया जाए.
मौके पर थानाध्यक्ष भोला कुमार सिंह, सीओ संजय कुमार, आवास पर्वेक्षक राणा अमर, कार्यक्रम पदाधिकारी रणधीर कुमार, शुशील शर्मा, प्रवीण कुमार झा, सत्यनारायण झा, विजय नन्द, दिनेश कुमार राम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.