बिहार: बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि वह बिहार के किसी भी जगह से निर्दलीय चुनाव अपने दम पर जीत सकते हैं. यही नहीं गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि उनको विधानसभा का चुनाव लड़ने के लिए 14 जगहों उनको ऑफर मिला है.
राजनीति में आने पर करेंगे विचार
गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि वह फिलहाल राजनीति में आने के बारे में नहीं सोचे. राजनीति में आने के लिए आत्ममंथन करेंगे. जिसके बाद वह चुनाव लड़ने के बारे में सोचेंगे. उसके बाद वह ऐलान करेंगे. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि किसी अधिकारी को वीआरएस देकर चुनाव लड़ना कोई गुनाह है.
बिहार के लोग करते हैं प्यार
गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मुझे बिहार के लोग काफी प्यार करते हैं. मैं कही से भी खड़ा हो जाओ तो लोग मुझे चुनाव जीता सकते हैं. गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि मेरे वीआरएस लेने से कोई चुनाव का संबंध नहीं है. इसको चुनाव के साथ जोड़ना गलत है. मेरे अपर वीआरएस लेने का दवाब था. मैंने वीआरएस ले लिया है.