उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने रक्षाबंधन पर एक बार फिर बहनों को मुफ्त बस सेवा का तोहफा दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन निगम ने अपनी सभी तरह की सेवाओं में रक्षाबंधन के दिन मुफ्त यात्रा कराने का निर्णय गुरुवार देर रात लिया। इस संबंध में परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने रोडवेज अफसरों को विशेष व्यवस्था के लिए तत्काल तैयार होने को कहा है। मंत्री ने कहा कहा कि बसें साफ-सुथरी रखी जाएं। साथ ही किसी भी तरह की शिकायत महिला यात्रियों की ओर न मिले। बीजेपी सरकार बनने के बाद दो साल से रक्षाबंधन पर प्रदेश के सभी रूटों पर महिला यात्रियों को निशुल्क सेवा दी जा रही है।
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए बसों की संख्या में इजाफा किया गया है। बसों के फेरे बढ़ाए गए हैं और कई रूटों पर अतिरिक्त बसें भी लगाई गई हैं। सभी अतिरिक्त बसें 13 अगस्त से 18 अगस्त तक चलेंगी। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखर ने बताया कि 14 अगस्त की रात 12 बजे से 15 अगस्त की रात 12 बजे सभी श्रेणी की रोडवेज बसों में बहनों को मुफ्त बस यात्रा सुविधा प्रदान की गई है। एमडी ने बताया कि रक्षाबंधन पर दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज और वाराणसी आदि प्रमुख नगरों से 13 से 18 अगस्त के बीच अतिरिक्त सेवाएं लगाए जाने के भी निर्देश दे दिए गए हैं।