●कलियुगाब्द….5122
●विक्रम संवत्…2077
●शक संवत्……1942
●मास….(अधिक)अश्विन
●पक्ष………शुक्ल
●तिथी…….नवमी
संध्या 06.48 पर्यंत पश्चात दशमी
●रवि…..दक्षिणायन
●सूर्योदय..प्रातः 06.16.59 पर
●सूर्यास्त..संध्या 06.20.53 पर
●सूर्य राशि….कन्या
●चन्द्र राशि…..धनु
●गुरु राशि……धनु
●नक्षत्र……पूर्वाषाढ़ा
संध्या 06.27 पर्यंत पश्चात उत्तराषाढ़ा
●योग……शोभन
रात्रि 08.38 पर्यंत पश्चात अतिगंड
●करण……..बालव
प्रातः 06.48 पर्यंत पश्चात कौलव
●ऋतु…………शरद
●दिन………..शुक्रवार
★★ आंग्ल मतानुसार :-
25 सितम्बर सन 2020 ईस्वी .
★ शुभ अंक………….7
★ शुभ रंग…..आसमानी
★★ अभिजीत मुहूर्त :-
प्रातः 11.54 से 12.41 तक .
★★ राहुकाल (अशुभ) :-
प्रात: 10.48 से 12.18 तक .
★★ दिशाशूल :-
पश्चिमदिशा – यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें.
★★ चौघडिया :-
प्रात: 07.48 से 09.18 तक लाभ
प्रात: 09.18 से 10.47 तक अमृत
दोप. 12.17 से 01.46 तक शुभ
सायं 04.45 से 06.15 तक चंचल
रात्रि 09.16 से 10.47 तक लाभ .
★★ आज का मंत्र :-
॥ ॐ कान्तायै नम: ॥
★★ सुभाषितानि :-
रागद्वैषौ यदि स्यातां तपसा किं प्रयोजनम् .
तावेव यदि न स्यातां तपसा किं प्रयोजनम् ॥
◆ अर्थात :- यदि राग-द्वेष कायम हो तो तप का क्या मतलब ? और यदि वे दोनों न हो तो तप की क्या जरुरत ?
★★ आरोग्यं सलाह :-
◆◆ होंठों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय :-
◆ 01. संतरा :- संतरे को अपने होंठ पर रगड़ें. इसका रस होठों को मुलायम और खूबसूरत बनाता है. यह स्वास्थ्य संबंधी पेय पदार्थों में से एक माना जाता है. इसमें कई तरह के लाभ मौजूद है, जिसमें इम्यून को बढ़ावा देने, उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने और कैंसर को रोकने आदि क्षमता शामिल है.
◆ 02. ग्लीसरीन :- ग्लीसरीन का उपयोग त्वचा की कई स्थितियों का इलाज करने के लिए किया जाता है, जैसे मुंहासे, त्वचा के संक्रमण, झुर्रियाँ और फाइन लाइनें आदि. ग्लिसरीन आपकी त्वचा पर नमी को बनाएं रखती है. होंठों की खूबसूरती के लिए आप सोने से पहले ग्लीसरीन, गुलाब जल और केसर को मिलाकर होठ में लगाने से भी होंठ निखरते हैं.