-1005 लोगों की जांच में सभी निकले नेगेटिव
-1807 की जांच में 26 मिले पॉजिटिव
धनबाद: कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के उद्देश्य से उपायुक्त उमा शंकर सिंह के निर्देश पर विगत 15 सितंबर से जारी स्पेशल आरएटी ड्राइव के तहत 24 स्थान पर 2812 लोगों की जांच की गई. 17 जगह पर 1005 लोगों की जांच में सभी नेगेटिव मिले. सात स्थान पर 1807 की जांच में 26 पोजिटिव मिले.
यूएमएस भूतगढ़िया 140, केजी गर्ल्स स्कूल झरिया 80, डीएवी पाथरडीह 66, मिडिल स्कूल लछुरायडीह 53, मिडिल स्कूल केसका 32, पंचायत भवन मैरनवाटांड 165, पार्षद मिडिल स्कूल पिठाकियारी 5, यूएमएस मुगमा 36, मेढा पंचायत 61, डूमरकुंडा उत्तर 34, आमकुड़ा 25, काली पहाड़ी दक्षिण 17, एपीएचसी चिरकुंडा 100, वार्ड विकास केंद्र वार्ड नंबर 16 में 49, हाई स्कूल प्रधानखंता 61, सीएचसी बलियापुर 25 तथा ओल्ड पीएचसी तोपचांची में 56 लोगों की जांच में सभी निगेटिव मिले.
एपीएचसी रघुनाथपुर 28 में एक, लायकडीह डिस्पेंसरी 136 में दो, आंगनबाड़ी केंद्र आंखद्वारा 48 में दो, पंचायत भवन डुमरिया 123 में तीन, हाई स्कूल तेलमच्चो 632 में तीन, चिरकुंडा चेकपोस्ट 340 में 7 तथा एनएच-2 चेक पोस्ट में 500 लोगों की जांच में 8 पॉजिटिव केस मिले.