★ मेष :- भावना में बहकर कोई निर्णय न लें. कुसंगति से हानि होगी. आवश्यक वस्तु समय पर नहीं मिलेगी. तनाव रहेगा. किसी भी कार्य में जल्दबाजी व लापरवाही न करें. शारीरिक कष्ट की आशंका है. आय में निश्चितता रहेगी. व्यापार-व्यवसाय से लाभ होगा.
★ वृष :- जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा. भाइयों का साथ रहेगा. सभी कार्य पूर्ण सफल होंगे. व्यापार-व्यवसाय मनमाफिक चलेगा. राजकीय सहयोग समय पर प्राप्त होगा. प्रसन्नता रहेगी. धन प्राप्ति सुगम होगी. प्रमाद न करें.
★ मिथुन :- शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा. जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं. प्रमाद न कर समय का लाभ लें. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी.
★ कर्क :- किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा. पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है. बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे. लगन व उत्साह से कार्य कर पाएंगे. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. निवेश शुभ रहेगा. आय में वृद्धि होगी. जीवन सुखमय व्यतीत होगा.
★ सिंह :- भावना में न बहकर विवेक का प्रयोग करें. लाभ होगा. कोई शोक समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें. थकान व कमजोरी रह सकती है. किसी के उकसाने में न आएं. धनहानि की आशंका है. भागदौड़ रहेगी. आय में निश्चितता बनी रहेगी.
★ कन्या :- घर-बाहर पूछ-परख रहेगी. ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहें. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. मेहनत का फल प्राप्त होगा. असहाय लोगों की मदद करने की इच्छा रहेगी. जीवन सुखमय व्यतीत होगा.
★ तुला :- किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय हो सकता है. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. विवाद से बचें. दूर से अच्छे समाचार प्राप्त होंगे. प्रसन्नता रहेगी. पुराने मित्रों से मुलाकात होगी. कोई बड़ा काम करने का मन बनेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी.
★ वृश्चिक :- सफलता प्राप्त होगी. प्रसन्नता का माहौल रहेगा. आय में वृद्धि नए कार्य के साथ हो सकती है. निवेशादि में जल्दबाजी न करें. काफी समय से कोई बड़ा रुका हुआ कार्य पूर्ण हो सकता है. भाग्य की अनुकूलता का लाभ लें. प्रमाद न करें.
★ धनु :- विवेक का प्रयोग करें. व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य खराब हो सकता है. नौकरी में किसी से विवाद हो सकता है. कोई बड़ा खर्च सामने आ सकता है. आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. कुसंगति से हानि होगी. क्रोध न करें. व्यापार, निवेश व यात्रा लाभदायक रहेंगे.
★ मकर :- पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. आय के नए स्रोत प्राप्त हो सकते हैं. रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है. यात्रा लंबी हो सकती है. नौकरी में नए काम मिल सकते हैं. प्रसन्नता रहेगी.
★ कुंभ :- कार्यकारी नए अनुबंध हो सकते हैं. प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग व मार्गदर्शन प्राप्त होगा. योजना फलीभूत होगी. आय में वृद्धि होगी. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा. जल्दबाजी न करें.
★ मीन :- क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. धन प्राप्ति के प्रयास भरपूर करें. अधिक लाभ की संभावना है. तंत्र-मंत्र में रुचि जागृत हो सकती है. किसी विद्वान व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा. चारों तरफ से सहयोग प्राप्त होगा. प्रसन्नता रहेगी.