छत्तीसगढ़: कोरोना महामारी के इस दौर में माओवादियों ने अपनी गतिविधियां तेज कर दिया है. इसी क्रम में माओवादियों की गतिविधियों के बारे में मिली जानकारी के चलते विशेष सशस्त्र बल और पुलिस सतर्क हो गई और वन क्षेत्रों में कांबिंग ऑपरेशन को तेज कर दिया है. फिर भी माओवादियों ने छत्तीसगढ़ में बीजापुर जिले के गंगलूर वन क्षेत्र में एक क्रूर घटना को अंजाम दिया है.
पता चला है कि कुर्चेली गांव के 16 लोगों की माओवादियों ने निर्मम हत्या कर दी. गौरतलब है कि हाल ही में माओवादियों ने 25 ग्रामीणों का अपहरण कर लिया था. इसके बाद एक प्रजा कोर्ट में 4 लोगों हत्या कर दी थी. जबकि पांच लोगों को छोड़ दिया था.
बताया जा रहा है कि माओवादियों ने हिरासत में रखे गये 16 ग्रामीणों की शनिवार को मुखबिर होने का आरोप लगाते हुए हत्या कर दी. इस खबर से पीड़ित परिवारों में दुख व्यक्त किया जा रहा है. इस घटना पर अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं की गई है.
आपको बता दें कि माओवादी 21 से 27 सितंबर तक सप्ताहिक उत्सव मना रहे है. इसके चलते पुलिस तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांबिंग ऑपरेश तेज कर दी है. वाहनों की तलाशी ली जा रही है. संदेहास्पद पाये गये लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हाल ही में कोमुरमभीम जिले में दो और पेद्दापल्ली जिले में तीन माओवादियों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गये हैं.