घोर नक्सल प्रभावित प्रतापपुर प्रखंड में राज्य के श्रम मंत्री ने लगाया जनता दरबार
चतरा: अपने दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन विधानसभा के घोर नक्सल प्रभावित प्रतापपुर प्रखंड में झारखंड सरकार के श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री सत्यानंद भोक्ता की मौजूदगी में एक जनता दरबार का आयोजन किया गया.
इस मौके पर प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय में आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में ग्रामीण अपनी फरियाद लेकर पहुंचे तथा मंत्री के समक्ष उपस्थित होकर विभिन्न अपनी समस्याओं को रखा.
इस मौके पर जनता दरबार में मौजूद लोगों से उनकी जनभावनाओं तथा समस्याओं से रूबरू होते हुए उनकी कई सारे समस्याओं का निदान ऑन द स्पॉट निष्पादित कर दिए गए तथा कुछ समस्याओं को अविलंब निष्पादित किए जाने का आश्वासन दिया गया.
इस जनता दरबार कार्यक्रम में ग्रामीणों से जुड़ी अधिकांश समस्याएं राशनकार्ड, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, विधवा पेंशन आदि से संबंधित थे. इस कार्यक्रम में मंत्री के साथ कई अधिकारी भी मौजूद थे. इस मौके पर श्रम मंत्री द्वारा विभिन्न इलाकों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों के बीच विभिन्न प्रकार के नए वस्त्र व कपड़े तथा मास्क आदि का भी वितरण किया गया.
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने इस मौके पर कहा कि झारखंड सरकार राज्य में विकास व रोजगार को लेकर बहुत गंभीर है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के निमित्त कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े. अतः उनकी परेशानियों को देखते हुए अधिकारी उनके इलाकों में घूम-घूमकर समस्याओं का निपटारा ऑन द स्पॉट सुनिश्चित करें.