रांची : हाथियों का आतंक थमने के बजाय दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है . इस बार ये घटना राजधानी रांची के अनगढ़ा क्षेत्र का है जहाँ आज सुबह अनगढ़ा के नवागढ़ सोसो निवासी शिवचरण मुंडा को जंगली हाथी ने कुचल दिया.
Also Read This: एलओसी पर तनाव बढ़ा ,पाक अधिकृत कश्मीर में दर्जन भर आतंकी शिविर सक्रिय, हाई अलर्ट पर भारतीय सुरक्षा बल
जिससे उनका दाहिना पैर घुटना से नीचे पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गया, उनको समाजसेवी सह भाजपा नेता जेलेन्द्र कुमार ने रिम्स में एडमिट किया और उपचार शुरू कराया.