राज्यभर के पंचायत सचिव के अभ्यर्थी राजभवन के सामने 20 जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना पर हैं. राजभवन के सामने 16 दिनों से धरना पर बैठे पंचायत सचिव के अभ्यर्थियों ने शनिवार को सड़क पर सरस्वती पूजा की. आंदोलनरत अभ्यर्थियों ने कहा कि हम विद्यार्थी हैं और अपने स्कूल के समय से ही मां सरस्वती की पूजा करते आ रहे हैं. सरकार की गलत नीतियों के कारण आज हम सड़क पर हैं, लेकिन हम अपने विद्यार्थी धर्म को नहीं भूले हैं. जब तक मेधा सूची जारी नहीं होगी, तब तक हम धरना पर रहेंगे.
कार्मिक प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग द्वारा 19 जनवरी को जारी अधिसूचना की संकल्प संख्या 229 में पंचायत सचिव का विज्ञापन रद्द कर दिया गया था. पंचायत सचिव के अभ्यर्थी जयनेंद्र कुमार ने कहा कि हम विद्यार्थी जहां भी रहते हैं, वहां सरस्वती पूजा करते हैं. हमारा दुर्भाग्य है कि 16 दिनों से हम सड़क पर हैं.

