रांची: इटकी इलाके से पीएलएफआई के दो उग्रवादी गिरफ्तार किए गए हैं. ये दोनों उग्रवादियों ने दीपक केसरी से पीएलएफआई के नाम पर 10 लाख की लेवी मांगी थी. गिरफ्तार किए गए उग्रवादियों के नाम सोनू कुमार और लव बारला हैं.
इनके खिलाफ गुमला जिले के पालकोट और बसिया थाने में मामला दर्ज है. पकड़े गए उग्रवादियों के पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, नक्सलियों का पोस्टर और 10 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं.