रांची: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे भारतवर्ष में सुकन्या समृद्धि अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत जरूरतमंद गरीब, दिव्यांग एवं अनाथ बच्चियां जो इस योजना के लाभ से वंचित है. उन जरूरतमंद बच्चों को जोड़ने का एक अभियान चलाया गया है.
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने पूरे देश में यह अभियान चला रखा है ताकि जरूरतमंद बच्चों को केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान से जोड़ा जा सके. इसी के तहत झारखंड में भी इस अभियान के तहत जरूरतमंद बच्चों को सुकन्या समृद्धि योजना में जोड़ने का काम किया जा रहा है और यह अभियान 10 अक्टूबर तक चलेगा और इसके तहत इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष आरती कुजूर और प्रदेश प्रभारी आरती सिंह ने एक टीम गठित किया है.
इस टीम के तहत पूरे झारखंड प्रदेश में इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया जा रहा है. इसके तहत सुकन्या समृद्धि अभियान के इस टीम में प्रदेश संयोजक रेणु तिर्की, सह संयोजक रंजीता सिंह, दुमका प्रमंडल की प्रभारी शीला हमरोम एवं सोनी हेमरोम, पलामू प्रमंडल की प्रभारी रूपा सिंह एवं कल्याणी पांडे, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल की प्रभारी अर्चना सिंह, दक्षिणी छोटानागपुर की प्रभारी रेनू तिर्की, कोल्हान प्रमंडल की प्रभारी गीता बालमुचु एवं राजपति देवी को मनोनीत किया गया है.
ये सभी प्रमंडल के प्रभारी अपने-अपने प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले जिलों में जिलाध्यक्ष के सहयोग से जरूरतमंद बच्चियों का खाता खोलने का काम करेंगे ताकि सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत इन्हे योजना से जोड़ा जा सके. साथ ही साथ समाज के सक्षम लोगों से इन बच्चियों को मदद करने के लिए आग्रह भी किया जाएगा ताकि सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत समाज भी इन बच्चों को सहयोग कर सकें और यह सहयोग किसी भी व्यक्ति से नगद नहीं बल्कि ऑनलाइन पेमेंट के आधार पर आग्रह किया जाएगा ताकि वे अपने बैंक अकाउंट से सीधे उस जरूरतमंद बच्ची के अकाउंट में अपना सहयोग राशि ट्रांसफर कर सके और समाज को सशक्त करने आत्मनिर्भर करने में अपना योगदान दे सके