रवि सिंह,
UP: गोरखपुर के युवा पर्वतारोही नीतीश सिंह पिछले 2 महीने से उत्तराखंड में अपने खर्चे से ट्रेनिंग कर रहे हैं जो की पर्वतारोही गौरव रावत के नेतृत्व में हो रही थी.
आपको बता दें, कि नीतीश सिंह इससे पहले भी कई चोटियों पर चढ़कर उत्तर प्रदेश सहित गोरखपुर नाम और शान बढ़ा चुके हैं.
उनका इस बार लक्ष्य माउंट रूद्रगैरा 19086 फिट है जो कि उत्तराखंड में उत्तरकाशी के गौमुख से शुरु होती है. माउंट रूद्रगैरा का मार्ग बहुत ही दुर्गम हैं.
जिसे नितीश सिंह सिर्फ 5 दिन के अंतराल में दो बार चढ़ने का प्रयास करेंगे, और वह भी बिना किसी गाइड के एवं एलपाईन एक्सपीडिशन तकनीक के द्वारा, वह रूद्रगैरा की चोटी पर भारत और उत्तर प्रदेश का झंडा फहराना चाहते हैं.
नीतीश सिंह सिंगल यूज प्लास्टिक और स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर जागरूकता फैलाने का भी माउंट रुद्रगैरा से संदेश देंगे
नितीश अपनी चढ़ाई 1 अक्टूबर से शुरू करेंगे. इस अभियान में उत्तराखंड के पर्वतारोही गौरव रावत और आयुष बिष्ट भी उनके साथ चढ़ाई करेंगे.