ब्यूरो चीफ
रांची
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के इस्तीफे के बाद नये प्रेसिडेंट की दौड़ में विधायक सुखदेव भगत और आलमगीर आलम शामिल हो गये है. अटकलों के दौर के बीच आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अल्पसंख्यक समुदाय से अध्यक्ष बनाये जाने का कयास लगाया जा रहा है.
हालांकि नयी दिल्ली में अब भी कई नेता जमे हुए हैं. नयी दिल्ली में आज होनेवाली कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में नये अध्यक्ष के नाम पर फैसला ले लिया जायेगा. इस दौड़ से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय बाहर हो गये हैं.
Also Read This:- कृषि संकट में है, केंद्र और राज्य सरकार मिल कर किसानों को करें संरक्षित : उपराष्ट्रपति नायडू
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेताओं की किचकिच के बाद डॉ अजय कुमार ने नौ अगस्त को अपना इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने अपने इस्तीफे में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय, पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव, पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और अन्य वरिष्ठ नेताओं पर पार्टी को कमजोर करने और गुटबाजी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें प्रदेश में काम करने का मौका दिया था.