साहिबगंजः झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट संथाली गांव में एक युवक ने अपनी एक वर्ष की बेटी महक परवीन और बीबी सहोरन बीवी की निर्मम हत्या कर उनके शवों को कुएं में फेंक दिया.
बरहरवा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना मंगलवार रात की प्रतीत होती है. उन्होंने बताया कि मृतका का अपने पति हाफिज अंसारी से पारिवारिक विवाद चल रहा था और संभवतः इसी कारण उसने इस घटना को अंजाम दिया.
महिला की मां ने अपने दामाद हाफिज अंसारी सहित अन्य लोगों पर हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया है. सभी आरोपी फरार हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कुएं से शवों को निकालकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश कर रही है.