नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व नेता संजय सेठ और सुरेंद्र सिंह नागर ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)का दामन थाम लिया हैं. सुरेंद्र नागर ने 2 अगस्त को और संजय सेठ ने 5 अगस्त को सपा से इस्तीफा दे दिया था. दोनों नेताओं ने हाल ही में राज्यसभा से भी इस्तीफा दिया था. उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव की उपस्थिति में यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ली.
Also Read This: म्यांमार में भूस्खलन से कई घर ध्वस्त ,30 लोगों की मौत
सेठ का इस्तीफा सपा के लिए एक बड़े झटके की तरह है, क्योंकि वह पार्टी के संस्थापक और मुख्य संरक्षक मुलायम सिंह यादव के करीबी सहयोगी थे.