कलियुगाब्द………………………5122
विक्रम संवत्……………………..2077
शक संवत्………………………..1942
मास……………………(अधिक)अश्विन
पक्ष………………………………..कृष्ण
तिथी……………………………द्वितीया
दुसरे दिन प्रातः 07.27 पर्यंत पश्चात तृतीया
रवि………………………….दक्षिणायन
सूर्योदय………….प्रातः 06.19.11 पर
सूर्यास्त………….संध्या 06.12.32 पर
सूर्य राशि…………………………कन्या
चन्द्र राशि………………………….मीन
गुरु राशी…………………………..धनु
नक्षत्र…………………………….रेवती
प्रातः 06.17 पर्यंत पश्चात अश्विनी
योग…………………………..व्याघात
रात्रि 10.02 पर्यंत पश्चात हर्षण
करण……………………………तैतिल
संध्या 06.12 पर्यंत पश्चात गरज
ऋतु……………………………….शरद
दिन………………………..शनिवार
🌺 🙏 🌺 🇮🇳 राष्ट्रीय सौर दिनांक
११ भाद्रपद !
🇬🇧 आंग्ल मतानुसार दिनांक
०३ अक्टूबर सन २०२० ईस्वी !
☸ शुभ अंक………………………3
🔯 शुभ रंग………………………हरा
⚜ अभिजीत मुहूर्त :-
दोप 11.51 से 12.38 तक .
👁🗨 राहुकाल :-
प्रात: 09.18 से 10.47 तक .
🌞 उदय लग्न मुहूर्त –
कन्या
05:04:50 07:21:30
तुला
07:21:30 09:41:23
वृश्चिक
09:41:23 12:00:20
धनु
12:00:20 14:04:41
मकर
14:04:41 15:47:17
कुम्भ
15:47:17 17:15:00
मीन
17:15:00 18:40:11
मेष
18:40:11 20:15:39
वृषभ
20:15:39 22:11:29
मिथुन
22:11:29 24:26:27
कर्क
24:26:27 26:47:10
सिंह
26:47:10 29:04:50
🚦 दिशाशूल :-
पूर्वदिशा – यदि आवश्यक हो तो अदरक या उड़द का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें .
✡ चौघडिया :-
प्रात: 07.50 से 09.18 तक शुभ
दोप. 12.14 से 01.42 तक चर
दोप. 01.42 से 03.11 तक लाभ
दोप. 03.11 से 04.39 तक अमृत
संध्या 06.07 से 07.43 तक लाभ
रात्रि 09.11 से 10.43 तक शुभ .
📿 आज का मंत्र :-
|| ॐ शोकनाशिन्यै नम: ||
📢 संस्कृत सुभाषितानि –
आलस्यं हि मनुष्याणां शरीरस्शो महारिपुः .
नास्त्युद्यमसमो बन्धुः कुर्वाणो नावसीदति ॥
अर्थात :-
आलस्य इन्सान के शरीर का सबसे बडा शत्रु है . उद्योग जैसा साथी नहीं क्यों कि उद्योग करनेवाले का नाश नहीं होता .
🍃 आरोग्यं सलाह :-
लेमन ग्रास के औषधीय गुण :
#1 कोलेस्ट्रोल लेवल को कंट्रोल करें
यह ग्रास कोलेस्ट्रोल को कंट्रोल तो करता है साथ ही यह ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रण में करता है. इसके लिए आपको नियमित रूप से इसका सेवन करना चाहिए.
#2 सर्दी जुकाम को दूर करें
लेमन ग्रास में एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगस गुण पायें जाते हैं जो कफ, जुकाम, फीवर जैसे लक्षणों से आपको निजात करते हैं. इसके साथ ही इसमें विटामिन सी मौजूद होता है जो इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है. इससे शरीर को किसी प्रकार की बीमारी नहीं लगती.
#3 पाचन में मदद करें
इसमें एंटीसेप्टिक कंपाउंड होते हैं जो बुरे बैक्टीरिया को मारते है और अच्छे बैक्टीरिया की पैदावार को बढाते हैं. इसे पीने से कब्ज, डायरिया, अपच, पेट फूलना, पेट दर्द आदि नहीं होते.
#4 कैंसर से लड़े
इसमें कैंसर जैसी कई बिमारियों से छुटकारा दिलाने वाले गुण होते हैं. इसमें बहुत से एंटी ऑक्सीडेंट तत्व पाएं जाते हैं जो कैंसर पैदा करने वाली कोशिकाओं को नष्ट करता है.