🐏 राशि फलादेश मेष :-
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
लाभ के अवसर हाथ आएंगे. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि मनोनुकूल रहेंगे. चोट व दुर्घटना से हानि संभव है. किसी भी तरह के विवाद में भाग न लें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है. लेन-देन में सावधानी रखें. बाजार में इज्जत बढ़ेगी. इसके बाद भी चिंता बनी रहेगी.
🐂 राशि फलादेश वृष :-
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
निवेश इत्यादि लाभप्रद रहेंगे. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा. घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा. उत्साह से कार्य कर पाएंगे. राजकीय सहयोग प्राप्त होगा. अटके काम पूरे होंगे. ऐश्वर्य के साधनों पर खर्च होगा. लाभ में वृद्धि होगी. ईर्ष्यालु व्यक्तियों से सावधान रहें. प्रमाद न करें.
👫🏻 राशि फलादेश मिथुन :-
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. प्रसन्नता का वातावरण निर्मित होगा. प्रतिद्वंद्वी सक्रिय रहेंगे. स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं. कारोबारी बड़े सौदे हो सकते हैं. बड़ा मुनाफा हो सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें थकान रहेगी.
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
मित्रों के साथ समय सुखद व्यतीत होगा. मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा. प्रसन्नता तथा उत्साह से कार्य कर पाएंगे. अध्ययन तथा शोध इत्यादि कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है. हित शत्रुओं से सावधानी आवश्यक है.
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
लेन-देन में जल्दबाजी न करें. हताशा का अनुभव होगा. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा. कोई बुरी खबर प्राप्त हो सकती है. आय में निश्चितता रहेगी. धैर्य रखें.
🙎🏻♀️ राशि फलादेश कन्या :-
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि लाभदायक रहेंगे. किसी बड़े कार्य को करने का मन बनेगा. आय में वृद्धि होगी. प्रयास थोड़े तथा लाभ अधिक होगा. कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी. नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. मित्रों का सहयोग कर पाएंगे.
⚖ राशि फलादेश तुला :-
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे. किसी यात्रा की योजना बन सकती है. क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें. दूसरे के कार्य में हस्तक्षेप न करें. भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. आत्मसम्मान बना रहेगा. धन प्राप्ति सुगमता से होगी.
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
भेंट व उपहार की प्राप्ति संभव है. निवेश मनोनुकूल लाभ देगा. अज्ञात भय सताएगा. कमजोरी रह सकती है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. जल्दबाजी में चोट लग सकती है. बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. व्यापार अच्छा चलेगा.
🏹 राशि फलादेश धनु :-
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी हो सकती है. गलतफहमी के कारण विवाद हो सकता है. नए संबंध बनाने के पहले विचार करें. फालतू खर्च होगा. आर्थिक परेशानी हो सकती है. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा. महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें. लाभ होगा.
🐊 राशि फलादेश मकर :-
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
समय की अनुकूलता का लाभ लें. व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा. प्रेम-प्रसंग मनोनुकूल रहेंगे. डूबी हुई रकम प्राप्ति के योग हैं, भरपूर प्रयास करें. यात्रा लाभदायक रहेगी. घर-बाहर प्रसन्नता तथा उत्साह का वातावरण रहेगा. प्रमाद न करें.
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
भाग्य का साथ रहेगा. प्रसन्नता तथा उत्साह से काम कर पाएंगे. पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा. जल्दबाजी से बचें. योजना फलीभूत होगी. कारोबार में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर सुधार व परिवर्तन हो सकता है. निवेश लाभदायक रहेगा. व्यस्तता के कारण थकान रहेगी.
🐋 राशि फलादेश मीन :-
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
राजकीय सहयोग से स्थिति अनुकूल होगी. लाभ के अवसर हाथ आएंगे. आलस्य न कर भरपूर कोशिश करें. आय में वृद्धि होगी. किसी तीर्थस्थान के दर्शन तथा पूजा-पाठ का आयोजन हो सकता है. व्यय होगा. चोट व रोग से बाधा संभव है. जल्दबाजी न करें.