ब्यूरो चीफ
रांची
झारखंड के बीआइटी सिंदरी में एडमिशन लिये जाने के बाद चार दर्जन छात्रों का नामांकन रद्द कर दिया गया है. झारखंड राज्य संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (जेसीइसीइ) की गलती से ऐसा हुआ है. अब जेसीइसीइ के अधिकारी यह तर्क दे रहे हैं कि सॉफ्टवेयर की गलती से 48 छात्रों का नाम मेरिट लिस्ट की पहली सूची में जारी किया गया था. इसके बाद जारी संशोधित सूची जारी की गयी, इसमें एडमिशन ले चुके सभी छात्रों के नाम हटा दिये गये. जेसीइसीइ ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी से मेरिट लिस्ट में नाम आ गये थे. इसको लेकर बीआइटी सिंदरी के निदेशक को पर्षद के परीक्षा नियंत्रक ने नोटिस भेज कर नामांकन रद्द करने का आदेश दिया.
Also Read This:- मुखर होती सुशासन की कोरी कल्पना, संबंधों में हो मधुरता….
22 से 24 जुलाई तक हुआ था नामांकन :
बीआइटी सिंदरी में 172 छात्र-छात्राओं के ग्रेड अथवा ब्रांच बदल दिए गए हैं. जेएसईसीईबी ने गुरुवार को बीआईटी सिंदरी प्रशासन को बीटेक में नामांकन के लिए 724 छात्र-छात्राओं की नई संशोधित मेरिट लिस्ट भेजी है. नई सूची के आधार पर नामांकन को अपडेट करने का निर्देश दिया गया है. बीआईटी सिंदरी में बीटेक में नामांकन की प्रक्रिया 22, 23, 24 जुलाई को समाप्त हो गयी है. जेएसईसीईबी ने नामांकन के लिए पहली मेरिट लिस्ट को रद्द कर दिया. संशोधित मेधा सूची के आधार पर जिन दर्जनों छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द किया गया है, अब उनका दाखिला दूसरे संस्थानों में भी नहीं हो पायेगा. देशभर में बीटेक में नामांकन समाप्त होने के कगार पर है. इनमें कितने ही छात्र-छात्राओं ने अन्य संस्थानों में नामांकन के मिले अवसर को ठुकरा कर बीआईटी सिंदरी में नामांकन करवाया था. कुछ विद्यार्थियों ने किसी अन्य कॉलेज में नामांकन भी करा लिया था. बीआईटी सिंदरी में नामांकन करा लेने के कारण उन्होंने अपना नामांकन दूसरे कॉलेज से वापस ले लिया.
अभिभावक हुए परेशान :
जिन छात्र-छात्राओं का चयनित ब्रांच बदल दिया गया है. उन्हें भी अब अच्छे इंजीनियरिंग संस्थानों में मनपसंद ब्रांच मिलेगा या नहीं, इस पर भी संशय बना हुआ है. बीआईटी सिंदरी में नामांकन करा चुके जिन विद्यार्थियों, अभिभावकों को जब नामांकन रद्द किए जाने की सूचना मिली तो वे गुरुवार को संस्थान में पहुंचे. अभिभावकों, विद्यार्थियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. एक छात्र ने कहा कि उसने पहले पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के तहत हेरीटेज इंस्टीट्यूट में दाखिला कराया था. बीआइटी में नाम आने के बाद 24 जुलाई को यहां एडमिशन कराया. अब नोटिस देकर उसे कहा गया कि उसका एडमिशन रद्द हो गया है.