-गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
– दो बाइक जब्त
मुंगेर: बरियारपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऋषिकुंड, बरियारपुर बस्ती पथ पर वाहन चेकिंग चलाकर तीन शराब तस्कर को 14 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.
वहीं जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि रतनपुर की ओर से दो बाइक पर तीन युवक भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर बरियारपुर बस्ती की ओर जा रहे हैं.
सूचना मिलने पर ऋषिकुंड, बरियारपुर बस्ती पथ पर पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. चेकिंग के दौरान तीनों लोगों को रोका गया. जिसमें तीनों के पास से 375 एमएल के 20 बोतल तथा 750 एमएल के 9 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया.
शराब कारोबारियों के पास से प्लैटिना बजाज बाइक बीआर 01 के 7066 एवं अपाची बीआर 06 ए एन 2010 जब्त किया गया. इस संबंध में आरोपित बरियारपुर बस्ती निवासी राहुल राज, छोटी दौलतपुर निवासी राकेश कुमार एवं सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया.