– संक्रमण से बचाव संबंधी विभागीय निर्देश व किये जा रहे प्रयासों को गंभीरता से लेने की है जरूरत
– अस्पताल के सफाई इंतजाम को दुरूस्त करने सहित जीएनएम प्रशिक्षण को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों से की बात
अररिया: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हर दिन दर्जनों लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. संक्रमण के तेजी से विस्तार को देखते हुए सिविल सर्जन रूप नारायण कुमार ने शनिवार को सदर अस्पताल स्थित कोरोना कंट्रोल यूनिट का औचक निरीक्षण किया.
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कंट्रोल रूप में उपलब्ध सुविधाओं की पड़ताल की. साथ ही संक्रमण से बचाव को लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये. उन्होंने होम अइसोलेशन सेंटर में रह रहे संक्रमित मरीजों के नियमित जांच व कोरेंटिन सेंटर वाले इलाकों में रह रहे शत प्रतिशत लोगों के स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया.
इस क्रम में सिविल सर्जन ने आगामी 06 अक्टूबर से आयोजित होने वाले जीएनएम प्रशिक्षण के बारे में स्वास्थ्य अधिकारियों से जरूरी पूछताछ की. इसके लिये चयनित स्थल का निरीक्षण किया. साथ ही प्रशिक्षण के दौरान संक्रमण से बचाव के उपायों पर विशेष तौर पर ध्यान देने का निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिया.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सतर्कता की जरूरत :
सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना संक्रमण का मामला फिलहाल थमा नहीं है. हर दिन नये मरीज जिले के विभिन्न इलाकों से सामने आ रहे हैं. लिहाजा इसे लेकर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों की समुचित जांच व क्वारंटीन क्षेत्र वाले इलाकों में रह रहे लोगों के शत-प्रतिशत जांच सुनिश्चित कराने की बात कही. सीएस ने कहा राज्य में अनलॉक 5 के तहत सरकारी तौर पर बहुत सी रियायतें दी गयी है. लेकिन हमें अपने कार्य व्यवहार में अब भी थोड़ा संयम रखने की जरूरत है.
मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग ही संक्रमण से बचाव का एक मात्र साधन :
जांच के क्रम में पत्रकारों से मुखातिब सीएस ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जब तक कोई टीका बाजार में नहीं आ जाता है. तब तक मास्क का उपयोग व सोशल डिस्टेंसिंग ही संक्रमण की चपेट में आने से बचने का एक मात्र कारगर तरीका हमारे पास उपलब्ध है. इसलिये इसे लेकर बेहद संजीदा होने की जरूरत है. लोग बेवजह अपने घरों से बाहर न निकलें. जरूरी पड़ने पर घर से बाहर आने पर मास्क का निश्चित रूप से उपयोग करें व सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें. इम्यूनिटी सिस्टम को बेहतर बनाने वाले खाद्य पदार्थ के सेवन को महत्व देकर ही रोग से हम अपना व अपनों का बचाव कर सकते हैं .