-6.5 लाख रुपए, 4 मोबाइल फोन एवं एप्पल कंपनी का एक लैपटॉप बरामद
-मुंगरौरा कैलाश उर्फ कालिया गिरफ्तार
मुंगेर: आईपीएल में सट्टेबाजी की खबर आए दिन मुंबई दिल्ली जैसे बड़े-बड़े शहरों से मिलती रहती है. लेकिन अब आईपीएल मुकाबले पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का जड़ मुंगेर तक पहुंच चुका है. शुक्रवार की देर रात पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर जिला सूचना इकाई ने छापेमारी कर आईपीएल में सट्टेबाजी करने वाले गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है.
पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह को सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में आईपीएल में सट्टेबाजी का एक बड़ा नेटवर्क चलाया जा रहा है. जिसके बाद एसपी ने तत्काल जिला सूचना इकाई और ईस्ट कॉलोनी थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
पुलिस की कार्यवाही में ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के मुंगरौरा से कैलाश उर्फ कालिया को हिरासत में लिया गया. वहीं पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए कैलाश उर्फ कालिया के पास से एप्पल कंपनी के लैपटॉप, साढ़े छह लाख रुपए नगद, 4 मोबाइल फोन जब किया गया.
वहीं बताया गया कि आईपीएल में सट्टेबाजी के हिसाब किताब से जुड़े ब्योरा भी लैपटॉप में मिला. लैपटॉप से मिले ब्योरे के अनुसार कालीया के नेटवर्क में करीब 50 लाख रुपए से अधिक रुपए का सट्टा लगा हुआ था.
घर से ही सट्टेबाजी के नेटवर्क को ऑपरेट करता था कालिया-अपने घर से ही कालिया सट्टेबाजी के इस नेटवर्क को मोबाइल फोन से ऑपरेट करता था. टीवी पर आईपीएल का लाइव मैच देखकर वह मोबाइल फोन के जरिए सट्टा लगाने वालों के संपर्क में रहता था और हर बॉल पर बनने वाले हर रंग के हिसाब से सट्टा लगाया जाता था. वहीं पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि पहली गेंद से लेकर आखिरी गेंद तक सट्टा लगाया जाता था.