बिहार: अरवल ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में अरवल विधानसभा क्षेत्र के सोनवर्षा, सकरी शक्ति केंद्र की बैठक हुई. जिसमें शक्ति केंद्र प्रमुख सह प्रमुख बूथ स्तर पर गठित सप्तऋषि पदाधिकारी, कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने भाग लिया.
बैठक में अरवल जिला भाजपा के संयोजक अजय राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. बैठक में गठित सप्तऋषि के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को वोट देने के प्रति जागरूक किया गया साथ ही क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. आम जनता से आग्रह किया गया कि लोकतंत्र के महापर्व में वह अपने मत का प्रयोग जरूर करें.
इस अवसर पर अजय राय ने कहा कि बहुत मुश्किल से जिस क्षेत्र को भय, भ्रष्टाचार मुक्त किया गया है और क्षेत्र के विकास की नींव रखी गई जिसका सारा श्रेय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार की एनडीए सरकार को जाता है .
उन्होंने कहा कि पहले आम जनता को लालटेन के भरोसे चलना होता था मगर आज पूरा राज्य दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत 24 घंटे विद्युत आपूर्ति, नल जल योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान भारत और इस तरह की कई कल्याणकारी योजनाओं के लागू होने से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास जमीन पर दिखाई देता है.
उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में एनडीए गठबंधन की सरकार ने राज्य में शहर से लेकर गांव तक हर एक मूलभूत सुविधाओं को बहाल करने का काम किया है और जनता का पुनः सहयोग आशीर्वाद प्राप्त होता है तो बचे हुए समस्याओं का भी समाधान भी हम कर पाएंगे .
अजय राय ने कहा कि पूर्व की सरकार में जिस तरह पूरे राज्य के अंदर खौफ, भय, भ्रष्टाचार का माहौल बना हुआ था उसे समाप्त कर एक भयमुक्त भ्रष्टाचार मुक्त सुशासन हम सब बहाल कर पाए और पूरे राज्य में जंगलराज से मुक्ति संभव हो पायी है.
इस अवसर पर अरवल विधानसभा के विस्तारक के विस्तारक राजू खरवार प्रवासी, मुक्तिनाथ मिश्रा और जिला महामंत्री डॉ चंद्रभूषण चंद्रबन्सी ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हमें जात-पात से ऊपर उठकर विकास को अपना पैमाना बनाना चाहिए.
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिन्हा, संजीत कुमार चंद्रवंशी, अरुण कुमार गुप्ता, प्रवीण कुमार, दौलत सिंह, रूपेश कुमार, राम कुमार पासवान, मिथिलेश कुमार, मन्नू कुमार, प्रयाग साव, सत्येंद्र कुमार शैलेंद्र कुमार मौजूद थे.