बरकट्ठा प्रखंड मुख्यालय के थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. इसकी अध्यक्षता पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अशोक राम और संचालन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दर्शन सोनी ने किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बरकट्ठा मौजूद थे.
थाना प्रभारी अशोक राम ने कहा कि बकरीद भाईचारे का त्योहार है.सभी लोग मिलजुलकर त्योहार मनाएं.वहीं मॉब लिंचिंग को लेकर चर्चा भी की.पुलिस निरीक्षक ने कहा कि मॉब लिंचिंग घटना समाज के लिए अभिशाप है.मॉब लिंचिंग को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है ताकि क्षेत्र में इस तरह की घटना न हो. उन्होंने कहा कि यदि कोई असामाजिक व्यक्ति हुड़दंग मचाता है और आपसी सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना फौरन पुलिस को दे.
Also Read This : P M इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल परिसर में किया गया पौधारोपण
बैठक में पर्व को लेकर शांति समिति के सदस्यों ,समाज सेवियों ,राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों व स्थानीय प्रतिनिधियों ने अपना-अपना विचार रखा. सभी ने शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारा के साथ पर्व को मनाने का आश्वाशन दिया.वहीं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रामवृक्ष सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि बकरीद पर्व बलिदानी व कुर्बानी का प्रतीक है. उन्होंने पर्व में शांति व्यवस्था बनाएं रखने की अपील की.
इस मौके पर मुखिया मुंशी पासवान ,यमुना साव,अब्बास अंसारी,खलील अंसारी,,छोटी मंडल,उत्तिम महतो,कासिम मियां,इस्राईल मियां,मुमताज़ अंसारी,उपेंद्र कुमार,प्रकाश सिंह,रति मांझी,राजाराम मांझी,यूसुफ अंसारी,रहमत अंसारी ,अहमद अंसारी ,यशराज साहा समेत कई लोग उपस्थित थे.