आकांक्षा-40 के पांच छात्र भी रहे सफल
रांची: आईआईटी की ओर से ज्वाइंट एंट्रेस एग्जामिशन एडवांस्ड, जेईई 2020 के परिणाम आज जारी कर दिये गये. इस परीक्षा में झारखंड के भी छात्र-छात्राओं का शानदार प्रदर्शन रहा.
धनबाद की रहने वाली अनुष्का ने 177वां रैंक हासिल किया है. अनुष्का ने झारखंड स्टेट टॉप 5 में स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने जेईई मेंस में भी स्टेट टॉप किया था. अभी तक की जानकारी के अनुसार अनुष्का ने झारखंड में स्टेट टॉप किया है. पहले ही प्रयास में अनुष्का को यह सफलता मिली है. उसे जेइइ की जनवरी और सितंबर की परीक्षा में 99.97 परसेंटाइल अंक मिले थे।दोनों बर उसने जिले के साथ स्टेट में भी टॉप-5 में जगह बनायी थी. धनबाद में सीबीएसइ बोर्ड से संबद्ध दून पब्लिक स्कूल से इस वर्ष उसने 12वीं की परीक्षा 96.7 प्रतिशत अंक के साथ पास की थी. 10वीं बोर्ड की परीक्षा उसने आइसीएसइ बोर्ड से संबद्ध कॉर्मेल से पास किया था. उसे 10वीं में 98.8 प्रतिशत अंक मिले थे. उसमें वह पूरे राज्य में दूसरे नंबर पर थी . वहीं रांची डीपीएस के दयाल पांडेय को 259वां रैंक मिला है.
इधर, सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर के रहनेवाले डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल कदमा के पूर्व छात्र कुमार देवेश कोल्हान टॉपर बने हैं. उसे अखिल भारतीय स्तर पर 339वां स्थान प्राप्त हुआ है. वहीं जेईई मेन की टॉपर रही मानगो की छात्रा सुप्रीति कुमारी को कोल्हान में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. जेईई एडवांस में इस छात्रा ने अपनी प्रतिभा सिद्ध करते हुए कोल्हान के टॉप-10 में पहली बार छात्रा के रूप में जगह बनाई है. उसे अखिल भारतीय स्तर पर 393वां स्थान प्राप्त हुआ है. जेईई एडवांस में कोल्हान से 711 छात्रों ने परीक्षा दी थी। इसमें लगभग 250 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.
गौरतलब है कि जेईई एडवांस की परीक्षा के लिए रांची में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. वहीं पूरे राज्य में 19 परीक्षा केंद्र थे. परीक्षा दो शिफ्ट में हुई थी। पहली शिफ्ट में 3499 और दूसरी शिफ्ट में 3492 छात्र उपस्थित हुए। रांची में परीक्षार्थियों की संख्या 2600 थ.
आकांक्षा-40 के पांच छात्रों को भी जेईई एडवांस परीक्षा में मिली सफलता
राज्य के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा निःशुल्क संचालित राज्य स्तरीय आकांक्षा-40 के पांच विद्यार्थी भी जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल की है. इस योजना के तहत सरकारी विद््यालयों में पढ़ाई करने वाले गरीब और मेधावी बच्चों को मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की तैयारी को लेकर निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है.
राज्य सरकार द्वारा संचालित योजना के अंतर्गत उक्त परीक्षा में छात्रो ं के चयन से अधिकारियों एवं षिक्षकों के बीच हर्ष का माहौल है। इस अवसर पर स्कूली षिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव एव ं निदेषक, आकांक्षा योजना के नोडल पदाधिकारी अरविंद विजय बिलुंग, समन्वयक वी. के. सिंह, आकांक्षा के षिक्षको ं एवं कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओ ं के उज्जवल भविष्य की कामना की है.
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग झारखंड सरकार द्वारा आकांक्षा-40 योजना की शुरुआत की गई है।इस योजना के तहत सरकारी वि़द्यालयों मे ं पढ़ाई करने वाले गरीब एवं मेधावी बच्चों को मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के साथ इंटर विज्ञान की पढ़ाई निःशुल्क कराई जा रही है.आकांक्षा-40 योजना में सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओ ं का चयन किया जाता है तथा कुषल षिक्षको ं के मार्ग दर्षन में निःषुल्क आवासीय सुविधा के साथ छात्र-छात्राओं को प्रषिक्षित किया जाता है.
जेईई एडवांस में हर्षित राज को 934वां स्थान मिला
वहीीं चतरा जिला मुख्यालय स्थित लाईन ग्वालटोली मुहल्ला निवासी मनोज कुमार व के छोटे पुत्र हर्षित राज ने सफलता हासिल कर पूरे चतरा जिले का नाम रोशन किया है. जे.ई.ई. एडवांस 2020 परीक्षा की सोमवार को परीक्षा परिणाम में हर्षित राज को देश स्तर (जेनेरल) रैंक में 934 वॉ स्थान व ओ.बी.सी. रैंक में 119 वॉ स्थान प्राप्त हुआ है. हर्षित राज ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवारजनों के साथ-साथ गुरुजनों को दिया है. हर्षित राज ने बताया कि उसका आगामी लक्ष्य कम्प्युटर साईंस से आईआईटी करना है. इसने मैट्रिक तक की शिक्षा डी.ए.वी. चतरा से तथा इंटर की शिक्षा जे.वी.एम. श्यामली रांची से प्राप्त की है. हर्षित राज के जे.ई.ई. एडवांस 2020 की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर डी.ए.वी. चतरा के प्राचार्य एजाज अहमद तथा जे.वी.एम. श्यामली रांची के प्रिंसिपल डॉ. समरजीत जाना ने फोन कर बधाई दी है.