- हुवावे मैट एक्स को 2020 में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा
- इसमें चार कैमरे और 4500 एमएएच की बैटरी होगी
- फोन की कीमत 1.80 लाख रुपए तक हो सकती है
गैजेट डेस्क: चीनी स्मार्टफोन कंपनी हुवावे ने फरवरी में अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन हुवावे मैट एक्स को पेश किया था। पहले इस डिवाइस को जुलाई में लॉन्च किया जाना तय था लेकिन यूएस ट्रेड बैन के कारण फोन की लॉन्चिंग टालना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब इस स्मार्टफोन को सितंबर में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।
हुवावे के प्रवक्ता ने कहा कि सितंबर में मैट एक्स को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा, इसे खासतौर पर उन बाजारों में उतारा जाएगा जहां 5जी इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित हो चुका है। सैमसंग गैलेक्सी फोल्ड में आई खामियों के बाद फोन काफी विवादों में रहा इस पर हुवावे के प्रवक्ता ने कहा कि हुवावे ने मैट एक्स की कार्य क्षमता को सुनिश्चित करने के लिए फोन पर कड़ी टेस्टिंग की है, पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद ही इसे बाजार में उतारने का फैसला लिया गया है। यह मोबाइल ग्राहकों को बेहतर अनुभव दें, इसके लिए कंपनी मोबाइल ऐप डेवलपर्स के साथ मिलकर काम कर रही है।
कंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि अमेरिकी सरकार के बैन के बावजूद हुवावे मैट एक्स की कार्यक्षमता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कंपनी का कहना है कि यह एंड्रॉयड पर तो चलेगा ही साथ में गूगल ऐप भी सपोर्ट करेगा क्योंकि इसकी घोषणा ब्लैकलिस्ट होने के पहले ही की जा चुकी थी। हाल ही में चीन की 3C एजेंसी में मैट एक्स को सर्टिफिकेट प्रदान किया, यानी सबसे पहले इस फोन को चीन में लॉन्च किया जाएगा। फोन की कीमत लगभग 1.80 लाख रुपए होगी।
भारतीय बाजार में भी होगा लॉन्च
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक हुवावे 2020 में इस भारतीय बाजार में उतारेगी। हालांकि कंपनी ने इसकी तारीख का ऐलान नहीं किया है लेकिन कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को साल 2019 के मध्य में कई बाजारों में उतारेगी। हालांकि प्राथमिकता 5जी मार्केट को दी जाएगी। फोन के नेक्स्ट जनरेशन नेटवर्क सपोर्ट को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
फोन के स्पेसिफिकेशन
इसमें 8 इंच का डिस्प्ले है जो टैबलेट में होती है, जबकि फोल्ड होने पर भी इसमें काफी बड़ी दो डिस्प्ले मिलेगी। हुवाले मैट एक्स में किरिन 980 प्रोसेसर होगा, जिसमें 8 जीबी रैम और 512 जीबी का स्टोरेज मिलेगा। इसमें चार कैमरे होंगे जिसमें 40 मेगापिक्सल, 16 मेगापिक्सल (अल्ट्रा-वाइड), 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो और टीओएस शामिल है। इसमें 4500 एमएएच की बैटरी मिलती है जो 55 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।