आशका पटेल
रांची
राजधानी के विभिन्न ईदगाहों में ईद-उल-अजहा की नमाज कल (सोमवार 12 अगस्त) को पढ़ी जायेगी. नमाज को लेकर सभी ईदगाहों में तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
राजधानी के ईदगाह मैदानों और कब्रिस्तानों में साफ-सफाई भी की गयी है. बारिश को देखते हुए सभी ईदगाहों में विशेष व्यवस्था की गयी है. वहीं खुले मैदानों में फ्लेक्स बिछाये गये हैं, ताकि नमाजियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
Also Read This : बदल रहा है झारखंड-8 : गांवों में बिजली पहुंचाने में सफल रही सरकार, झारखंड राज्य विद्युत बोर्ड का हुआ तीन कंपनियों में विभाजन
अत्यधिक बारिश होने की स्थिति में नमाज पढ़ने के लिए भी अलग व्यवस्था की गयी है. जिला प्रशासन ने बकरीद को लेकर 121 दंडाधिकारियों को नियुक्त किया है. इस दौरान 12 गश्ती दल भी तैनात किये गये हैं. अफवाह फैलानेवालों पर भी जिला प्रशासन की तरफ से कड़ी नजर रखी जायेगी.अंजुमन इस्लामिया रांची की ओर से समय जारी किया गया है.