साहेबगंज, बरहरवा: मंगलवार को बरहरवा वन प्रक्षेत्र परिसर में साहेबगंज जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी के उपस्थिति में लाॅट लगाकर रखें हुए विभिन्न लकड़ी का डाक किया गया. इस डाक में बरहरवा एवं उधवा प्रखंड के कुल सात डाकधारियों ने भाग लिया. इन लोगों ने वहां पर रखे हुए साल,सीमल एवं जलावन जैसी लकड़ी की बोली लगाकर उसे खरीदा.
जिससे वन विभाग को कुल 2 लाख 46 हजार पांच सौ रुपए राजस्व की राशि प्राप्त हुआ. वहीं वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालिवाल ने कहा कि वन विभाग में जो भी लकड़ी लाॅट लगाकर रखा जाता है उसे विभाग के द्वारा नीलाम कर दिया जाता है. और नीलाम की राशि को ट्रेजरी में जमा कर दिया जाता है. इस मौके पर बरहरवा वन प्रक्षेत्र के फारेस्टर बिहारी मंडल, वन रक्षी राजेश टुडू, मनोज कुमार के अलावा नीलामी में भाग लेने वाले डाकधारी मौजूद थे.