महराजगंज: महराजगंज जिले के सांसद पंकज चौधरी ने बताया कि कृषि सुधार विधेयक को लेकर पार्टी ने तय किया गांव-गांव जाकर और विपक्ष द्वारा किसानों को गलत तरीके से भड़काने का खुलासा तर्को के साथ करेगी.
इसी कार्यक्रम के तहत सांसद पंकज चौधरी ने सिसवा विधान सभा क्षेत्र के सिसवा मण्डल के शेषपुर, हरपुर पकड़ी, बेलवा घाट, चैनपुर, लोहेपर,पिपरिया व मध्वलिया में आयोजित किसान गोष्ठी में लोगों को संबोधित किया.
सांसद पंकज चौधरी ने कहा जो लोग दशकों तक देश में शासन करते रहें हैं, सत्ता में रहे हैं, देश पर राज किया है, वो लोग किसानों को भ्रमित कर रहे हैं, किसानों से झूठ बोल रह हैं उन्होंने कहा कि विधेयक में वही चीज़ें हैं जो देश में दशकों पर राज करने वालों ने अपने घोषणापत्र में लिखी थी, विपक्षी विरोध करने के लिए विरोध कर रहा है. बिचौलिए जो किसानों की कमाई का एक बड़ा हिस्सा खा जाते थे, उनसे बचने के लिए ये विधेयक लाना आवश्यक था.
किसानों के पास मंडी में जाकर लाइसेंसी व्यापारियों को ही अपनी उपज बेचने की विवशता क्यों, अब किसान अपनी मर्जी का मालिक होगा. करार अधिनियम से कृषक सशक्त होगा व समान स्तर पर एमएनसी, बड़े व्यापारी आदि से करार कर सकेगा तथा सरकार उसके हितों को संरक्षित करेगी. किसानों को चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे, निश्चित समयावधि में विवाद का निपटारा एवं किसान को भुगतान सुनिश्चित होगा.
उन्होंने कहा कि नए प्रावधानों के मुताबिक़ किसान अपनी फ़सल किसी भी बाज़ार में अपनी मनचाही क़ीमत पर बेच सकेगा. इससे किसानों को अपनी उपज बेचने के अधिक अवसर मिलेंगे. बढ़ा हुआ एमएसपी किसानों को सशक्त करेगा और उनकी आय दोगुनी करने में योगदान देगा.
संसद में पारित कृषि सुधारों से संबंधी क़ानून के साथ-साथ बढ़ा हुआ एमएसपी किसानों की गरिमा और समृद्धि सुनिश्चित करेगा. इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष दीपक चौधरी , मण्डल महामंत्री राजू सिंह , जिला पंचायत सदस्य दीनानाथ सिंह , पूर्व जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह , मण्डल अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव तथा कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे.