UP(महाराजगंज): महाराजगंज जिले के सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने कहा कि कृषि बिल 2020 पे आयोजित किसान गोष्ठी में विपक्ष द्वारा किसानों को भड़काने की साजिश की गई. सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने इसका खुलासा तर्कों के साथ सदर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के बीच जाकर किया.
सदर विधायक ने आयोजित किसान गोष्ठी में लोगो को संबोधित किया. सदर विधायक जयमंगल कनौजिया ने कहा जो लोग दशकों तक देश में शासन करते रहें हैं, सत्ता में रहे हैं, देश पर राज किया है, वो लोग किसानों को भ्रमित कर रहे हैं, किसानों से झूठ बोल रह हैं उन्होंने कहा कि विधेयक में वही चीज़ें हैं जो देश में दशकों पर राज करने वालों ने अपने घोषणापत्र में लिखी थी, विपक्षी विरोध करने के लिए विरोध कर रहा है, किसान अपनी मर्जी का मालिक होगा.
करार अधिनियम से कृषक सशक्त होगा व समान स्तर पर एमएनसी, बड़े व्यापारी आदि से करार कर सकेगा तथा सरकार उसके हितों को संरक्षित करेगी. किसानों को चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे, निश्चित समयावधि में विवाद का निपटारा एवं किसान को भुगतान सुनिश्चित होगा. उन्होंने कहा कि नए प्रावधानों के मुताबिक़ किसान अपनी फ़सल किसी भी बाज़ार में अपनी मनचाही क़ीमत पर बेच सकेगा. इससे किसानों को अपनी उपज बेचने के अधिक अवसर मिलेंगे.