आशका पटेल
रांची
कल श्रावण मास की चौथी और अंतिम सोमवारी पर राजधानी रांची समेत राज्य भर के सभी शिवालयों में विशेष तैयारियां की गई है.
देवघर के मंदिरों में विराजे बाबा वैद्यनाथ ,खूंटी के आमेश्वर धाम और रांची के पहाड़ी मंदिर समेत सभी शिवालयों में भक्तों के जलाभिषेक को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे रहे हैं. बाबा मंदिर देवघर और रांची पहाड़ी मंदिर में भगवान शिवजी को जलाभिषेक करने के लिए अरघा लगाया गया है.
Also Read This : आम्रेश्वर धाम में सावन के चौथे रविवार को उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
इन सभी मंदिरों में सुबह चार बजे से सरकारी पूजा होने के बाद मंदिरों के पट्ट आम भक्तों के लिए खोल दिये जायेंगे.शहर के विभिन्न शिवालयों में अंतिम सोमवारी के दिन रूद्राभिषेक, जलाभिषेक व पूजा पाठ की पूरी तैयारी कर ली गई है. कल सोमवारी के दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ शिवालयों में उमड़ने की संभावना है. जिसके मद्देनजर शिवालयों में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी.
शिव भक्त फूल, दूध, बेलपत्र, दही, गंगाजल, भांग, चंदन, धतूरा महादेव पर अर्पित करेंगे. इस दिन कुंवारी कन्या व महिलाएं भारी संख्या में मंदिर पहुंच कर पूजा पाठ करती है.
देवघर में बाबा के मंदिर और रांची पहाड़ी मंदिर में एक लाख से अधिक शिवभक्तों के आने की उम्मीद की जा रही है. प्रशासन ने सीसीटीवी अतिरिक्त पुलिसबल, NCC और अन्य स्वयंसेवकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. भक्तों की सुविधा के लिए रांची पहाड़ी मंदिर जाने वाली सड़कों को वनवे किया गया है.