रिपोर्ट – सुनील कुमार
सरायकेला: सरायकेला विधान सभा क्षेत्र के राजनगर ब्लॉक अन्तर्गत रावनकोचा एक ऐसा गांव है,जो चौका पहाड़ की गोद मे बसा है.आज तक ये गांव किसी भी सरकारी योजनाओं से पूरी तरह से वंचित है.अगर बात की जाय सरकारी हुक्मरानों की तो,नहीं आते हैं वो,इनकी सुध लेने.
बताते चले कि इस गांव के लोग पहाड़ को पार करके जाते हैं, लोकतंत्र के महापर्व(चुनाव) में अपना बहुमूल्य वोट देने.लेकिन कोई भी प्रत्यासी इनकी दुर्दशा को देखने नहीं आते है.पहाड़ की तरियानी में बसा यह गांव आज भी विकास की नई किरण की आस में है.
Also Read This : CBSE बोर्ड ने नौवीं से लेकर 12वीं तक का रजिस्ट्रेशन शुल्क बढ़ाया
आस लगाए बैठे हैं,इस गांव के लोग की कब आएगा हमारा भी कोई रहनुमा.जो हमें भी जीने की एक वजह दे जाए और हम सब एक बार फिर से इस देश का नागरिक होने पे गर्व करें.