गुमला : बसिया थाना क्षेत्र के मझकेरा पहानटोली में बीती रात 7 हाथियों के झुंड ने एक 11 वर्षीय लड़की को पटककर मार डाला.
Also Read This : चौका पहाड़ की गोद में बसा रावनकोचा गांव आज भी है किसी भी सरकारी योजनाओं से पूरी तरह से वंचित
घर के पास जुटे हाथियों से बचने के प्रयास में लड़की उनके बीच जा फंसी थी. हालांकि घटना के बाद हाथियों को खदेड़ कर भगा दिया गया.
वन विभाग की ओर से मृतका के परिजन को सहयोग के तौर पर तत्काल बीस हजार दिया गया है.मृतिका की पहचान भोरा तिर्की की बेटी अमृता तिर्की के रूप में की गई है.