हजारीबाग पुलिस ने बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के सरदार चौक के पास एक अपराधी को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस को एक देसी कट्टा तीन जिंदा कारतूस दो चाकू और एक एयरगन बरामद हुआ अपराधी की पहचान वाला दुबे के रूप में हुई है, जो इचाक थाना क्षेत्र के तिलरा का रहने वाला है यह अपराधी पूर्व से कई मामलों में जेल जा चुका है बताते चलें कि 2001 में नक्सली विनोद मिश्र की हत्या में भी इसका नाम आया था, डीएसपी कमल किशोर ने प्रेस वार्ता में कहा है कि पुलिस इस अपराधी के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है बलराम दुबे होम माओवादी संगठन के एरिया कमांडर की हत्या का भी पर्दाफाश हो सकता है पुलिस ने इस संबंध में कहां की बलराम दुबे किसी संगठन से सांठगांठ करने के फिराक में था.