प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने भारत सरकार के खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री राम विलास पासवान के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है तथा इसे भारतीय राजनीति में अपूरणीय क्षति बताया है.
शुक्ल ने कहा है कि श्री रामविलास पासवान ने भारत सरकार के लगातार मंत्री के रूप में शानदार और सराहनीय कार्य किए, उनकी कमी बराबर दिखेंग. शुक्ल ने कहा है कि वे उनसे दिल्ली में बराबर मिलते थे ,वे बहुत अपनापन और सम्मान देते थे.
शुक्ल ने प्रभु से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया है तथा उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताई है.