सिथून मोदक
धनबाद: बकरीद से ठीक पहले धनबाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसडीएम राज महेश्वरम और डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार के नेतृत्व में भूली ओपी क्षेत्र में पड़ने वाले वासेपुर पांडरपाला कुरैसी मोहल्ले से दर्जनाधिक गोवंश पशुओं को जब्त किया है।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। वहां लंबे अरसे से गोवंश पशुओं को खपाने का काम किया जाता था। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस ने दंडाधिकारी के रूप में एसडीएम राज मशेश्वराम के साथ रणनीति बनाई और सूझबूझ का परिचय देते हुए कई थानों को पुलिस को इकठ्ठा कर बूचड़खाने के निकट पहुँची और वहां जाकर तमाम पशुओं को जब्त कर लिया।
देखते ही देखते वहां सैकड़ों लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे। लेकिन भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती प्रशासन- पुलिस की साहस एवम अमन पसंद लोगों के द्वारा समझाने बुझाने पर लोग शांत हो गए।किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई और पुलिस जब्त किए गए पशुओं को भूली थाना लेकर आई जहां से उसे गौशाला भेज दिया गयाl