हजारीबाग: हजारीबाग आज 12 अगस्त को ईद-उल-जुहा (बकरीद) का त्योहार शांति व सद्भावना के साथ मनाये जाने को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रविवार को उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह के निर्देश पर शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस लाइन से निकले फ्लैग मार्च में शामिल पुलिस कर्मियों ने शहर के इन्द्रपुरी चौक, झंडा चौक, जामा मस्जिद, सरदार चौक होते हुए भ्रमण किया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सदर बीडीओ अमिताभ भगत एवं सदर एसडीपीओ कमल किशोर कर रहे थे। इस मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल थे।