उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव से पहले पार्टी के बूथ, मंडल और सेक्टर के प्रमुख पदाधिकारियों को संबोधित किया. सीएम योगी ने इस दौरान कहा कि यह ‘नया उत्तर प्रदेश है, जो अपराधियों का मानमर्दन करता है’.
बीजेपी कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘कुछ लोग जिनकी सोच में ही विकास नहीं है, जिनकी सोच जाति, मजहब, धर्म और क्षेत्र तक सीमित है, जो पार्टी को परिवार की तरह चलाते हैं, अराजकता और भ्रष्टाचार जिनकी पहचान है, जिनके जमाने में विकास की 90 फीसद रकम की बंदरबाट हो जाती थी, उनको बिना भेदभाव के पूरी पारदर्शिता के साथ हो रहे विकास के कार्य और गरीबों की खुशहाली रास नहीं आ रही है.
लिहाजा वह समाज को बांटने का जाति और संप्रदाय का वही पुराना हथकंडा अपना रहे हैं. ऐसे लोगों की दाल अब गलने वाली नहीं. जनता सब जान चुकी है. लगातार उनको बता भी रही है. उपचुनाव में भी बताएगी.’