Ranchi: बीआईटी थाना क्षेत्र के गेतलातू गांव में गुरुवार की रात राजकुमार सिंह के घर में चोरी हो गई. जानकारी के अनुसार राजकुमार सिंह अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे. इसी बीच चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए, तथा अलमीरा का ताला तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए का गहने तथा नगद ₹25 हजार की चोरी कर ली गई. इस संबंध में राजकुमार सिंह ने शुक्रवार को बीआईटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.