झारखंड राज्य स्तरीय पंचायत समिति महाधरना सह आमरण अनशन कार्यक्रम में राज्य भर के पंचायत जनप्रतिनिधि लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार के असहयोगात्मक रवैये के कारण जनप्रतिनिधि आमरण अनशन पर डटे हुए हैं, इससे कई लोगों की अब तबियत भी बिगड़ने लगी है.
जनप्रतिनिधियों का कहना है कि धरनास्थल पर मेडिकल टीम के देर तक नहीं पहुंचने से पाण्डु प्रमुख सरोजा देवी, पोटका प्रमुख सुकरमनी टुडू की हालत बिगड़ने लगी है.
Also Read This : बकरीद को लेकर शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च
काफी वक्त के बाद SDO गरिमा सिंह धरनास्थल पहुंची और धरना में शामिल जनप्रतिनिधियों की तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाने को कहा लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों ने धरनास्थल पर ही मेडिकल टीम बुलाकर जांच कराने की मांग की.
बहुत देर के बाद मेडिकल टीम धरनास्थल पर पहुंची और मेडिकल वैन में ही इलाज किया गया. धरना प्रदर्शन सह आमरण अनशन में शामिल पंचायत समिति सदस्य सरकार के उपेक्षात्मक रवैये से नाराज होकर धरनास्थल पर ही डटे हुए हैं. पंचायत प्रतिनिधियों ने सरकार पर वार्ता नहीं करने और आंदोलन को कुचलने का भी आरोप लगाया है.