👉 खास बातें:
• 9 अक्तूबर को होने वाली यूपीएससी की बैठक फिल टल गई, अब 27 अक्तूबर को होगी बैठक
• आईएएस के 15 पोस्ट के लिए 45 अफसर है रेस में
• प्रोन्नति के लिए तैयार सूची में टॉप 15 में आनेवाले में अधिकारी बैठक के लगातार टलते जाने से हैं चिंतित है
• 2017-18 की रिक्तियों के विरूद्ध अब तक प्रोन्नति नहीं, तीन साल हो गई देरी
• निदेशक, ज्वाइंट सेक्रेट्री, एडिशनल सेक्रेट्री तक ही पहुंच पाते है प्रमोटी आईएएस
रांचीः झारखंड कैडर के प्रमोटी आईएएस मेन स्ट्रीम तक भी नहीं पहुंच पाते हैं. वजह यह है कि प्रमोशन में देरी हो जाती है. 2015-16 की रिक्ति की विरूद्ध 2019 में राज्य सेवा के 28 अफसरों को आईएएस संवर्ग में प्रोन्नति मिली, जबकि उन्हें 2016 में ही प्रोन्नति मिल जानी चाहिए थी.
इस हिसाब से प्रोन्नति पाने में तीन साल की देरी हो गई. इसके कारण प्रोन्नति पाए 22 प्रमोटी आईएएस सचिव रैंक तक पहुंचने की राह भी मुश्किल हो गई है उनका कार्यकाल निदेशक, ज्वाइंट सेक्रेट्री, स्पेशल सेक्रेट्री और एडिशनल सेक्रेट्री तक ही सिमट कर रह जाएगा.
अब 2017-18 के रिक्त पदों के विरूद्ध 15 अफसरों को प्रोन्नति दी जानी है. यह मामला भी कोरोना इफेक्ट के कारण लगभग लगभग 200 दिनों से लटका हुआ है. प्रोन्नति के लिए तैयार सूची में टॉप 15 में आनेवाले में अधिकारी बैठक के लगातार टलते जाने से चिंतिंत हैं, क्योंकि इनमें से कई ऐसे अफसर हैं, जो 2021 से 2022 के बीच ही रिटायर कर जाएंगे.
वहीं सरकार के लिए वर्ष 2019 की रिक्ती भी लंबित है. 2019 के लिए 12 पदों पर प्रोन्नति दी जानी है. अगर 2017-18 के रिक्त पदों के खिलाफ प्रोन्नति का रास्ता साफ हो जाता है, तो 2019 के लिए रिक्त पड़े 12 पदों के लिए भी प्रोन्नति की संभावना भी बढ़ जाएंगी.
आईएएस में प्रमोशन के लिए यूपीएससी ने अब 13 अगस्त को बैठक की तिथि निर्धारित की गई थी. लेकिन कोरोना के कारण यह बैठक टल गई. फिर 9 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गई. यह बैठक भी टल गई. अब 27 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गई है.
बैठक में 2017 के लिए रिक्त पद 12 और 2018 के लिए तीन रिक्त पदों के विरूद्ध प्रोन्नति दी जानी है. बताते चलें कि नियम के मुताबिक, सचिव रैंक तक पहुंचने के लिए 16 साल की सेवा जरूरी है.