रांची
रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के आदेश के बाद पार्टी की नयी कार्यकारिणी गठित कर दी गयी है. पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक भंत तिस्सावरे और प्रदेश प्रभारी चंदन शर्मा की अध्यक्षता में नयी कमेटी को लेकर रविवार को बैठक भी आयोजित की गयी. इसमें पूर्व कार्य समिति को निरस्त कर नयी कमेटी गठित की गयी.
Also Read This:- गढ़वा में एक ही परिवार के 4 सदस्यों के मिले शव, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस
डॉ नंदू प्रसाद बने अध्यक्ष :
पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोज पाण्डेय ने पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए पुलिस महानिरक्षक डॉ नंदू प्रसाद को सर्वसम्मति से नया अध्यक्ष बनाया गया. इनके नाम का समर्थन प्रदेश प्रभारी चंदन शर्मा ने किया. कार्यकारिणी में प्रीतम कुमार राणा एंव संजीव सिंह को उपाध्यक्ष बनाया गया. विक्रम सिंह चौहान को कोषाध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया.
नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे शीघ्र ही पार्टी के नये जिला अध्यक्षों के नामों की घोषणा करेंगे. केंद्रीय प्रर्यवेक्षक भंते ने पार्टी में एक समिति बनाने का सुझाव दिया, जो प्रदेश की ज्वलंत समस्याएं एंव सुझाव को लेकर शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मिलकर इसपर ध्यान आकर्षित करेंगे.