आशका पटेल,रांची
आज श्रावण मास की अंतिम सोमवारी पर सभी शिवालयों पर भक्तजनों का जमावड़ा लगा हुआ है. चारों ओर शिवालयों में भगवान शिव के जयकारे की गूंज सुनने को मिल रही है. ऐसी मान्यता है कि श्रावण मास में भगवान शिव शंकर की पूजा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में खुशहाली आती है. राजधानी के पहाड़ी मंदिर व अन्य शिवालयों में सुबह चार बजे से ही भक्तों की भीड़ उमड़ गयी है, और अभी तक एक लाख भक्त दर्शन कर चुके है.
Also Read This : वज्रपात से 45 वर्षीय कृषक एतवा उरांव की मौत
भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिसबल की तैनाती की है. पहाड़ी मंदिर में बने नियंत्रण कक्ष से हर घंटे स्थिति का जायजा लिया जा रहा है. अंतिम सोमवारी के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं. पूरे जिले में 2000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. इसमें IRB, जैप, जिला पुलिस के हथियार बंद व डंडा पार्टी को लगाया गया है. SSP अनीश गुप्ता ने बताया कि संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखने के लिए वहां पर रैफ, जैप के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं विकास समिति के कोषापाल अभिषेक आंनद आधी रात से मंदिर परिसर में जमे हुए है.